यूपी में ताबड़तोड़ एंकाउंटर, पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 15 हजार का ईनामी बदमाश
उत्तर प्रदेश के मेरठ मे सोमवार को देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया है। घायल अपराधी की पहचान ताज मोहम्मद के रुप में हुई है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को देर रात चली पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया है। घायल अपराधी की पहचान ताज मोहम्मद के रुप में हुई है।
दरअसल, हादसा तब हुआ जब पुलिस थाना लिसाड़ी क्षेत्र के जामिया रेजिडेंसी के पास चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर गोली चलानी शुरु कर दी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जामिया रेजीडेंसी में 15 हजार का इनामी अपराधी अपने एक साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देकर भाग रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरु कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई का जवाब देते हुए एक अपराधी को घायल कर दिया। लेकिन इस मुठभेड़ मे दूसरा अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
फिलहाल घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घायल अपराधी पर विभिन्न थानों मे लूट, चोरी, और अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App