Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नोएडा: सेक्टर 15 के एक होटल में ''Kashmiri Not Allowed'' का लगा पोस्टर

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत हो गई। जिसके बाद पूरे देश के लोगों में गुस्सा और गम है। इसी बीच दिल्ली के सटे नोएडा के सेक्टर-15 में जानी होम्स नाम होटल से एक नया मामला सामने आया है।

नोएडा: सेक्टर 15 के एक होटल में Kashmiri Not Allowed का लगा पोस्टर
X

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत हो गई। जिसके बाद पूरे देश के लोगों में गुस्सा और गम है। इसी बीच दिल्ली के सटे नोएडा के सेक्टर-15 में जानी होम्स नाम होटल से एक नया मामला सामने आया है।

होटल में एक पोस्टल लगा है जिसपर लिखा है 'कश्मीरी नॉट अलाउड'। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायल हो रहा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यह होटल उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी का है। इस मामले पर अमित जानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी शख्स होटल में ठहने के लिए आता है उस शख्स को या उसके सामान को चेक नहीं किया जाता।

यह पोस्टर इस लिए लगवाया गया है कि होटल दिल्ली के नजदीक है और अभी हाल ही में पुलवामा आतंकी हमला हमला किया गया है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक जब सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हुआ तो पुलिस ने उसे हटवा दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story