यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी, नोएडा में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, एके-47 जब्त
उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार सुबह नोएडा के एक ईनामी बदमाश मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश पहले घायल हुआ था जिसकी बाद में मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार सुबह नोएडा के एक ईनामी बदमाश मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस की गोली लगने से बदमाश पहले घायल हुआ था जिसकी बाद में मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाश का नाम श्रवण है। श्रवण पर दिल्ली और नोएडा में कई हत्याओं के मामले दर्ज थे। जिनमें पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
#Visuals from #Noida: Criminal with Rs 1 Lakh reward injured during an encounter with police, later died during treatment. One AK 47 confiscated. pic.twitter.com/mp5idfK7bo
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2018
बता दें कि दिल्ली और नोएडा पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये ईनाम रखा था, दोनों तरफ से बदमाश पर कुल 1 लाख रुपये का ईनाम था।
पुलिस ने कहा कि दिल्ली और नोएडा के मर्डर केस में 50-50 हजार रुपये के इनामी बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में आज सुबह मारा गया। घटना स्थल से एक एके-47 और एक एसबीबीएल गन बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें - अभिनेता फारुख शेख के 70वें जन्मदिन पर गूगल ने जारी किया डूडल
हाल ही में गौतम बुद्ध नगर के नए एसएसपी अजय पाल शर्मा ने कुछ दिन पहले ही एक बयान में कहा था कि अपराधी या तो जिला छोड़ दें या जेल जाने की तैयारी कर लें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App