Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उत्तर प्रदेश: गडकरी 1,224 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 1,224 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसे लेकर गडकरी ने सीएम योगी के साथ एक बैठक भी की हैं।

उत्तर प्रदेश: गडकरी 1,224 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
X

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 1,224 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसे लेकर गडकरी ने सीएम योगी के साथ एक बैठक भी की हैं।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गडकरी इनके अलावा राष्ट्रीय जलमार्ग-40 के विकास के लिये भी शिलान्यास करेंगे।

बयान में कहा गया कि नितिन गडकरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 1,224 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़कों को चौड़ा किया जाना तथा उनकी मरम्मत शामिल है।

इन परियोजनाओं में अयोध्या कैंट से रामपुर तक (55 किलोमीटर) रामजानकी मार्ग को 315 करोड़ रुपये की लागत से तथा रामपुर से सिकरीगंज तक 250 करोड़ रुपये की लागत से 35 किलोमीटर सड़क को बेहतर किया जाना शामिल है।

गडकरी 14 किलोमीटर लंबे बस्ती रिंगरोड के पहले चरण का भी शिलान्यास करेंगे। इसकी लागत 450 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश चुनाव 2018: कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने वालों को SP का खुला आमंत्रण

इसके अलावा 200 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर 35 किलामीटर लंबे बढ़नी-शोरतगंज खंड का चौड़ीकरण भी इसमें शामिल है।

नितिन गडकरी इसके साथ ही घाघरा नदी के 354 किलोमीटर लंबे हिस्से (राष्ट्रीय जलमार्ग-40) फैजाबाद से माझीघाट के विकास कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story