Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

यूपी निकाय चुनाव: 24 जिलों के लिए मतदान खत्म

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म।

यूपी निकाय चुनाव: 24 जिलों के लिए मतदान खत्म
X

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान सुबह साढ़े सात बचे से शाम 5 बजे तक होगा।

इस चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस चुनाव में योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर भी शामिल है।

साथ ही पहले चरण में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की संसदीय सीट कानपुर भी शामिल है। बता दें कि राज्य में कुल 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिकाओं और 438 नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं।

बता दें कि दूसरे चरण में राज्य के 25 जिलों में 26 नवंबर को मतदान होगा और तीसरे चरण में 29 नवंबर को बाकी 26 जिलों में स्थानीय चुनाव के लिए मतदान करेंगे।

लाइव अपेडट-

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के लिए डाला वोट

गोरखपुर में सीएम योगी ने मंदिर में की पूजा अर्चना

गाजीपुर जिले के सैदपुर के वार्ड नंबर 13 में वोटिंग शुरू

24 जिलों मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर में भी मतदान होगा

इन चुनावों की व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी राज्य पुलिस की होगी।

पहले चरण के मतदाता

इस बार निकाय चुनाव में 3.32 करोड़ मतदाता 36,269 मतदान बूथ पर वोट डालेंगे, जिसके लिए कुल 11,389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि पहले चरण में 24 जिलों के 230 स्थानीय निकायों के 4095 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है।

दूसरे चरण के मतदाता

वहीं 3731 मतदान केंद्रों के 11,683 मतदान बूथ पर 1.09 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। दूसरे चरण में 28 जिलों के 189 स्थानीय निकायों के 3601 वार्डों के लिए मतदान होगा।

तीसरे चरण के मतदाता

साथ ही तीसरे चरण में 26 जिलों के 233 स्थानीय निकायों के 4299 वार्डों के 94 लाख मतदाता 10810 मतदान बूथ पर वोट डालेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story