मुजफ्फरनगर में 14 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, पुलिस ने 5 नाबालिगों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने 14 साल के बच्ची की हत्या के आरोप में 5 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश में बच्चों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मुजफ्फरनगर पुलिस ने 14 वर्षीय बच्चे की हत्या करने के आरोप में पांच नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी हरीश भदौरिया ने बताया कि जुबैर का शव 23 अगस्त को लाधावाला में खाली भूखंड पर पड़ा मिला था।
ये भी पढ़ें - केरल बाढ़ को लेकर बीजेपी विधायक ने दिया विवादित बयान, 'खुले में गो-हत्या के कारण हुआ ये सब'
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कल पांच नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया। इन किशोरों ने आपसी कहासुनी के बाद पत्थर मार-मार कर जुबैर की हत्या कर दी थी।
अधिकारी ने कहा कि जुबैर 23 अगस्त को दवाई लेने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App