महिला ने पीएम मोदी के समर्थन में निकाली रैली, पति ने दिया ''तीन तलाक''
तीन तलाक पर पीएम मोदी के लिए धन्यवाद रैली निकालने ने महिला का पति बेहद नाराज हो गया था।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मुस्लिम महिला को तीन तलाक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में रैली निकालना महंगा पड़ गया है।
बताया जाता है कि तीन तलाक पर पीएम मोदी के लिए धन्यवाद रैली निकालने ने महिला का पति बेहद नाराज हो गया था। इसके बाद गुस्साए पति ने पहले तो महिला की जमकर पिटाई की।
जब इतने से भी आदमी का मन नही भरा तो उसने महिला को तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया।
इसे भी पढ़ें- तीन तलाक गैरकानूनी, हो सकती है तीन साल की सजा!
महिला और उसका मासूम बच्चा रातभर घर के बाहर बैठे रहे। जब पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची तो पुलिस ने भी आरोपी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की।
पीडिता फायरा ने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले दानिश नाम के व्यक्ति से लव-मैरिज की थी। लेकिन शादी के बाद फायरा को पता चला कि दानिश का अपनी मामी से अवैध संबंध है और उसका एक बेटा भी है। जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार तीन तलाक के मुद्दे पर कानून बनाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक आगामी शीत सत्र में तीन तलाक से सम्बंधित बिल संसद के शीत कालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App