Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

उत्तर प्रदेशः इलाहाबाद में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के गायब होने से मची अफरातफरी, जाने क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले से 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी गायब है लेकिन हर महीने इन गायब पुलिसवालों को पुलिस ट्रेजरी से सैलरी दी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले के सामने आते ही जांच के आदेश दे दिए है।

उत्तर प्रदेशः इलाहाबाद में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के गायब होने से मची अफरातफरी, जाने क्या है पूरा मामला
X

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में पुलिस महकमें में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जिसके तहत एकेले इलाहाबाद जिले से करीब पांच सौ से अधिक पुलिस वाले लापता हैं। इस खुलासे के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

इस खुलासे में सबसे चौकाने वाली बात जो सामने आई है वह यह है कि हर महीने गायब सभी पुलिस कर्मी अपनी सैलरी राज्य सरकार से ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले इलाहाबद के एसएसपी द्वारा पुलिस विभाग को लेकर मैन पावर ऑडिट कराया गया था। जिसमें यह चौकाने वाला खुलासा सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब इलाहाबाद के नए एसएसपी नितिन तिवारी ने इलाहाबाद जिले के 39 थानों सहित पुलिस की सभी शाखाओं में मैन पावर ऑडिट कराया। आपको बता दे कि कर्मचारियों का यह ऑडिट स्मार्ट ई-पुलिस ऐप्लीकेशन के जरिए किया जा रहा था।

उसी दौरान यह बात सामने आई जिसमें पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मियों का पता चला है जिनकी पोस्टिंग का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। लेकिन इन सभी गायब पुलिसकर्मियों की सैलरी हर महीने राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।

ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार इलाहाबाद जिले में पोस्टिंग के मुताबिक जितने कुल सिपाही और दारोगाओं की संख्या होनी चाहिए हर महीने उससे पांच सौ से ज्यादा लोगों का वेतन पुलिस ट्रेजरी से जारी किया जा रहा है। बहराल एसएसपी नितिन तिवारी ने ऐसे पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी है। और एसपी स्तर के पुलिस अधिकारी को आगे की जांच के आदेश दे दिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story