''तीन तलाक बिल'' पास होने के बाद मुरादाबाद में सामने आया एक और मामला
रामपुर के बाद मुरादाबाद में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी से दहेज मांगा है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को दहेज नहीं मिलने पर छोड़ने की धमकी दी है।
Moradabad: Woman named Varishaa says, 'my husband gave me #TripleTalaq over dowry, he told me either get a car or Rs.10 lakh cash, if you can't I will leave you.' pic.twitter.com/zKABVylADq
— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2017
मुरादाबाद की रहने वाली वरिशा ने एएनआई को बताया कि मेरे पति ने मुझे दहेज के चलते तीन तलाक देने की धमकी दी है। उन्होंने मुझसे कहा कि एक कार और 10 लाख कैश अपने घर से लेकर आओ। अगर तुम नहीं लाती हो तो मैं तुम्हें छोड़ दूंगा।
बीते दिन रामपुर में सुबह देर से उठने पर एक महिला के पति ने तलाक दे दिया था। वहीं दूसरी तरफ तीन तलाक को लेकर सरकार ने लोकसभा में करीब छह घंटे की लंबी बहस के बाद पारित हो गया।
ये भी पढ़ें - ट्रिपल तलाक के बाद अब इन कानूनों के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं खोलेंगी मोर्चा
बिल का नाम ‘द मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स इन मैरिज एक्ट' है। इस के बाद ये बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जाएगा। इस कानून में सजा का भी प्रावधान है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App