मुरादाबाद में नाबालिग से रेप, पीड़िता ने मीडिया के सामने सुनाई आपबीती
देशभर में हो रहे नाबालिगों के साथ रेप मामले पर नया कानून बनने के बाद भी ऐसी वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है।

देशभर में हो रहे नाबालिगों के साथ रेप मामले पर नया कानून बनने के बाद भी ऐसी वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है।
Moradabad: Minor girl allegedly raped after she registered a complaint of alleged molestation, says, 'this man has been after me for long. He has also made some inappropriate videos of me.' Ankit Mittal, SP city says, 'we have registered the case & will soon arrest the accused.' pic.twitter.com/NZLrqurHn7
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2018
एएनआई के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने एक शख्स पर रेप का आरोप लगाया है। जिसके बाद उसने उसके खिलाफ छेड़खानी करना आरोप लगाया है। उसने कहा कि इस शख्स मुझे काफी लंबे समय से तंग कर रहा था। उसने मेरे कुछ वीडियो भी बना रखे थे।
ये भी पढ़ें- मोदी-शी मुलाकात: आज से 2 दिनों के दौरे पर चीन जाएंगे पीएम मोदी, समिट में भाग लेनें के लिए शाम को होंगे रवाना
वहीं दूसरी तरफ इस मामले के सामने आने के बाद एसपी सिटी अंकित मित्तल ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोप को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App