आगराः मंदिर में घुसकर मूर्ति तोड़ने के आरोप में भीड़ ने युवक की जमकर की पिटाई
आगरा में एक युवक को मंदिर में घुसकर मूर्ति को तोड़ने के आरोप में भीड़ ने पहले तो आरोपी युवक को पकड़कर उसे एक पेड़ से बांधा और फिर उसकी जमकर पिटाई की।

आगरा में एक युवक को मंदिर में घुसकर मूर्ति को तोड़ना भारी पड़ा। स्थानीय लोगों ने पहले तो आरोपी युवक मंदिर में मूर्ति तोड़ने के आरोप में पकड़ा फिर उसे एक पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई भी की।
मामला यूपी के आगरा में शाहगंज इलाके का है जहां भीड़ ने एक व्यक्ति को मंदिर की मूर्ति तोड़ने के इलजाम में पेड़ से बांधकर कर उसकी पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भीड़ ने उस कानून के हवाले कर दिया।
Agra: Man tied to a tree & beaten up by people after he allegedly vandalised statue of a deity in a temple in Shahganj. He was later handed over to police. Police say 'Case registered. We're being told he's mentally challenged. Probe on. Him being beaten up is also being probed' pic.twitter.com/R126RnkPfY
— ANI UP (@ANINewsUP) May 29, 2018
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि हम आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है, और मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बताया कि हमें पता चला है कि आरोपी युवक की मानसिक स्थति कुछ ठीक नहीं है।
जिसके चलते उसने इस वारदात को इंजाम दिया। बहराल हम इस बात की पूरी जांच करेंगे। पुलिस ने यह भी बताया कि हमने आरोपी युवक की पिटाई किए जाने को लेकर भी शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने दावा किया कि इस मामले में जो कोई भी आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App