मायावती पर ईडी का शिकंजा, 111 करोड़ के ''स्मारक घोटाला'' मामले में ED ने की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के शासन के दौरान बनाए गए स्मारकों के निर्माण में 111 करोड़ रुपए की कथित अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी की।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के शासन के दौरान बनाए गए स्मारकों के निर्माण में 111 करोड़ रुपए की कथित अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी की। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2014 की राज्य सतर्कता विभाग की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इन मामलों की जांच के लिये धन शोधन निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी सात जगहों पर की गई और इनमें कुछ अधिकारियों और निजी लोगों के ठिकाने शामिल हैं।
हिंदी-हिंदू और हिंदुत्व की विचारधारा देश को बांट रही है: शशि थरूर
सतर्कता विभाग की शिकायत दंड प्रक्रिया संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गयी थी और यह स्मारकों के निर्माण में कथित वित्तीय अनियमितता से जुड़ा है जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के 2007 से 2012 के कार्यकाल के दौरान बसपा के संस्थापक कांशीराम और पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘हाथी' की प्रतिमाएं भी शामिल हैं।
यह आरोप है कि इस कृत्य से सरकारी खजाने को 111,44,35,066 रुपये का नुकसान हुआ और लोकसेवकों व निजी व्यक्तियों को अवैध फायदा हुआ। मायावती के नेतृत्व वाली सरकार ने लखनऊ, नोएडा और राज्य में कुछ अन्य जगहों पर 2600 करोड़ रुपये की लागत से स्मारक, मूर्तियां और पार्क बनवाए थे।
बजट 2019: यूनिवर्सल बेसिक इनकम का ऐलान कर सकती है सरकार, जानिए क्या बला है ये
उत्तर प्रदेश लोकायुक्त ने पूर्व में मायावती के दो मंत्रिमंडलीय सहयोगियों- नसीमुद्दीन सिद्दकी और बाबू सिंह कुशवाहा के अलावा 12 बसपा विधायकों और कुछ अन्य को स्मारकों के लिए बलुआ पत्थरों की खरीद में कथित गड़बड़ियों में दोषी ठहराया था। लोकायुक्त की रिपोर्ट पर सतर्कता विभाग द्वारा उनके खिलाफ 2014 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- enforcement directorate ed raids bsp president raid on mayawati house memorial scam mayawati memorial scam 111 crore memorial scam central investigation agency state vigilance department prevention of money laundering act uttar pradesh news pmla mayawati elephant idol hindi news breaking news उत्तर प्रदेश न्यूज प्रवर्तन निदेशालय ईडी की छापेमारी बसपा अध्यक्ष मायावत�