Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मेरठ पुलिस पर लड़की का गंभीर आरोप, कहा- मुस्लिम दोस्त पर रेप केस का दवाब बनाया

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथित लव जेहाद मामले में पुलिसकर्मियों की मार-पीट और दुर्व्यवहार का शिकार हुई लड़की ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

मेरठ पुलिस पर लड़की का गंभीर आरोप, कहा- मुस्लिम दोस्त पर रेप केस का दवाब बनाया
X

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथित लव जेहाद मामले में पुलिसकर्मियों की मार-पीट और दुर्व्यवहार का शिकार हुई लड़की ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

पीड़ित लड़की ने कहा कि मैं और मेरा एक मुस्लिम दोस्त बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां आए। उन्होंने हमें एक कमरे में बंद कर दिया और मुस्लिम लड़के को पीटा।

पीड़िता ने आगे कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तानाशाही दिखाते हुए मुझसे आईडी की मांग की और कहा कि तुम इससे शादी कैसे करोगी, क्योंकि ये तो मुस्लिम है? हमने उसके कहा आप जैसे सोच रहे हैं ऐसा कुछ भी नहीं है।

पीड़िता ने कहा कि कुछ समय के बाद पुलिस वहां पहुंची और हमे अलग-अलग गाड़ियों में बैठा दिया। गाड़ी में बैठी एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने मेरे साथ मार-पीट की और अश्लील गालियां दी।

पुलिस ने मेरे मुस्लिम दोस्त के खिलाख बलात्कार का केस दर्ज कराने के लिए दवाब बनाया लेकिन मैंने और मेरे परिवार ने मना कर दिया। मेरठ के एसपी ने कहा कि लड़की का मुस्लिम दोस्त होने पर उसके साथ दुर्व्यवहार और थप्पड़ मारने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में विभागीय जांच चल रही है और वायल वीडियो की जांच की जा रही है जिसमें महिला के साथ मारपीट की गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story