मौर्य की अखिलेश पर चुटकी: जो अपने परिवार को एकजुट नहीं रख पाया वह कैसे बुआ से सहयोग करेगा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा कि वह तो अपने परिवार को भी एकजुट नहीं रख पाए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 Sep 2018 6:14 AM GMT
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा कि वह तो अपने परिवार को भी एकजुट नहीं रख पाए।
उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्ति अपने परिवार को एकजुट नहीं रख पाया, वह कैसे अपनी बुआ से सहयोग करेगा।' अखिलेश यादव अतीत में बसपा नेता मायावती को बुआ कह चुके हैं।
मौर्य भाजपा के ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित ‘यादव समाज' की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अखिलेश ने पांच साल तक सरकार चलायी। लेकिन उन्होंने कौन सी मिसाल पेश की। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी छीन ली जो उनके पिता मुलायम सिंह के पास थे। उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव से भी दुर्व्यवहार किया।'
ये भी पढ़ेंः क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, हिजबुल मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकवादी असम- मेघालय सीमा से गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2017 का विधानसभा चुनाव, यदुवंशियों के समर्थन के बगैर भाजपा नहीं जीत सकती थी। उन्होंने कहा, ‘‘और यदुवंशियों के बगैर हम 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज नहीं कर पायेंगे। अतएव मेरी अपील है कि कमल यदुवंशियों के बहुल वाले हर मतदान केंद्र पर खिले।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story