इलाहाबादः पत्नी, तीन बेटियों की हत्या कर व्यक्ति ने लगाई फांसी
इलाहाबाद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव में एक व्यक्ति ने आज अपनी पत्नी और तीन बेटियों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Aug 2018 6:25 AM GMT
इलाहाबाद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली।
सिविल लाइंस थाना के क्षेत्राधिकारी श्रीश्चंद्र ने बताया कि यह घटना आज दोपहर की है। मनोज कुशवाहा उर्फ भुल्लू (35 वर्षीय) के मकान का दरवाजा दिन में 12 बजे से बंद था।
पड़ोसियों ने कुछ गड़बड़ होने की आशंका होने पर शाम साढ़े आठ बजे पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
ये भी पढ़ेंः स्टालिन 28 अगस्त को चुने जा सकते हैं DMK के अध्यक्ष
उन्होंने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर मनोज की पत्नी 30 वर्षीय श्वेता की लाश फ्रिज में, बड़ी बेटी आठ वर्षीय प्रीति की लाश आलमारी में, छोटी बेटी छह वर्षीय शिवानी की लाश अटैची में और सबसे छोटी बेटी तीन वर्षीय श्रेया की लाश जमीन पर पड़ी मिली।
मनोज कुशवाहा फांसी पर लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस संबंध में आगे जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story