राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर पांच दिनों से अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर महंत परमहंसदास आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। आज उनकी अनशन का पांचवा दिन है। सैकड़ो संतों ने आज पहुंचकर उनके अनशन में समर्थन किया। संतों ने राममंदिर के समर्थन में नारे लगाए।

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर महंत परमहंसदास आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। आज उनकी अनशन का पांचवा दिन है। एनबीटी की खबर के मुताबिक बृहस्पतिवार को उन्होंने कहा था कि जो भी मंदिर निर्माण का विरोध करेगा वह ना तो हिंदू है और ना ही कोई साधु सन्यासी।
Ayodhya: Mahant Paramhans Das is on hunger strike for last five days seeking construction of Ram Temple. #Visuals from the site of protest. pic.twitter.com/Xxq6h7xFA7
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2018
सैकड़ो संतों ने आज पहुंचकर उनके अनशन में समर्थन किया। संतों ने राममंदिर के समर्थन में नारे लगाए। गुरुवार को संतों ने राम मंदिर निर्माण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आने को लेकर पत्र लिखा। जिस पर वहां मौजूद संतों ने सामूहिक हस्ताक्षर किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App