कार में नहीं पहना हेलमेट, तो कट गया डॉक्टर का चालान
लखनऊ के एक दरोगा ने डॉक्टर का बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर चालान काट दिया।

लखनऊ में विभूतिखंड थाने के एक दरोगा ने एक डॉक्टर का बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर चालान काट दिया। लेकिन जब डॉक्टर ने चालान की रसीद पर चालान कटने का आरोप देखा तो वह दंग रह गए। वह दरोगा से कुछ बोल पाते इसके पहले वह वहां से जा चुके थे।
डॉक्टर ने गुरुवार को इसकी शिकायत एसएसपी से की तो उन्होंने दरोगा को फटकार लगाई और चालान निरस्त करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें- प्रद्युम्न हत्याकांड: ये 10 सवाल साबित करते हैं कि अभी अधूरी है सीबीआई जांच
क्या है पूरा मामला
बलरामपुर अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर हिमांशु बुधवार रात अपने परिवार के साथ कार से सिनेपॉलिस घूमने गए थे। जब वह शॉपिंग करके बाहर निकले तो दरोगा वेद प्रकाश शुक्ला ने कार गलत खड़ी करने पर आपत्ति जताई और इस बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई।
गुस्से में दरोगा ने डॉक्टर से गाड़ी के पेपर मांगे। पेपर न मिल पाने पर दरोगा ने बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाने के आरोप में चालान काटकर रसीद डॉक्टर को थमा दी।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को महिला ने दिखाई उंगली, मिली ऐसी सजा
डॉक्टर ने जब तक रसीद देखी और कार चलाने के लिए हेलमेट की जरूरत के बारे में पूछना चाहा तब तक दरोगा वहां से जा चुके थे। इसके बाद गुरुवार को वह चालान की रसीद लेकर SSP के पास पहुंचे। तो दरोगा की इस हरकत पर पूरा स्टाफ हंसने लगा। इसके बाद एसएसपी ने दरोगा को फटकार लगाई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App