मसाज पार्लर की आड़ में हो रही थी वेश्यावृत्ति, आपत्तिजनक हालत में मिले जोड़े
पुलिस ने मसाज और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है।

लखनऊ के गोमतीनगर में पुलिस ने आयुर्वेदिक मसाज और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे एक गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। विनयखंड में पुलिस ने छापा मार कर 7 युवतियों और 2 संचालकों को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर में पुलिस छापा पड़ने के बाद भगदड़ मच गई और कई युवक मौके से फरार हो गए।
पुलिस तलाशी में यहां से अश्लील फिल्मों की सीडी, यौनवर्धक दवाएं, शराब और नशे के अन्य सामान जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई युवतियों की उम्र 20-22 साल के बीच है।
पुलिस को स्पा से ग्राहकों के नंबर वाली एक डायरी भी मिली है। इस डायरी के मिलने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि इसमें कुछ बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।
गोमतीनगर पुलिस ने बताया कि विनयखंड स्थित एमवीडी प्लाजा में आयुर्वेदिक स्पा ऐंड मसाज पार्लर में देह व्यापार के गोरखधंधे के चलाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शुक्रवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने इमारत की घेराबंदी कर छापेमारी की।
स्पा के अंदर छोटे-छोटे केबिन में युवक और युवितयां आपत्तिजनक हालत में मिले। इस मसाज पार्लर के संचालक के दो संचालकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App