यूपी सरकार का एक और झटका, आगरा से लखनऊ जाने के लिए देना होगा 570 रूपए का टोल टैक्स
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के जरिये यूपी की राजधानी से ताजनगरी कार से जाने पर वाहन चालकों को 570 रुपये खर्च करने होंगे।

अखिलेश सरकार के दौरान बना 302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे देश का सबसे ज्यादा दूरी वाला एक्सप्रेस-वे है। इस एक्सप्रेस वे पर दो टोल प्लाजा हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रीयल डेवेलेपमेंट अथॉरिटी संचालित करेगी।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के जरिये यूपी की राजधानी से ताजनगरी कार से जाने पर वाहन चालकों को 570 रुपये खर्च करने होंगे। एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की प्रस्तावित दर के बारे में शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। यूपी एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) एक्सप्रेसवे पर 15 जनवरी से टोल वसूलने की तैयारी कर रहा है।
इसे भी पढ़ेंः नेतन्याहू लाएंगे मोदी के लिए 72 लाख की जीप, खासियत जानकर हैरान हो जाएंगे आप
303 किमी लंबे इस छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर कार से आगरा से लखनऊ तक आने या वापस जाने के लिए एक तरफ के सफर के लिए वाहन चालकों को 570 रुपये अदा करने होंगे। इस एक्सप्रेस वे पर सफर के लिए टोल टैक्स की दर 1.88 रुपये प्रति किलोमीटर होगी।
अधिकारी का कहना है
यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर वसूली जाने वाले टोल टैक्स की इस दर के बारे में शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। बकौल अवस्थी, अभी पुराने रास्ते से कानपुर होते हुए लखनऊ से आगरा जाने पर वाहन चालकों को कुल 390 रुपये टोल टैक्स अदा करना पड़ता है लेकिन, उन्हें 60 किमी अधिक दूरी भी तय करनी पड़ती है।
दिल्ली से लखनऊ तक 915 रूपए का टोल
वहीं यमुना एक्सप्रेसवे के जरिये आगरा से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए 415 रुपये टोल टैक्स अदा करना होगा। इसके अलावा आगरा इनर रिग रोड पर सफर के लिए 35 रुपये टोल टैक्स देना होगा। इसके आगे आगरा से लखनऊ तक बने नए एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के लिए 500 रुपये चुकाने होंगे। ऐसे में अगर आप कार के जरिए दिल्ली से लखनऊ तक का सफर एक्सप्रेस-वे से तय करते हैं तो आपको कुल 915 रुपये का टोल चार्ज चुकाना होगा।
अभी पूरा काम नहीं हुआ
रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का काम पूरा नहीं हो सका है। एक्सप्रेस-वे पर टॉयलेट, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप बनना बाकी है। अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट और होटल्स का काफी अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, जबकि पेट्रोल पंप मार्च तक बन जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App