लखनऊ: ठंड से बचने के लिए जलाई कोयले की आगा, घुटन से हुई चार मजदूरों की मौत
यूपी के लखनऊ शहर के एक होटल के बेसमेंट में चार मजदूरों ने कोयले की आग जला रखी थी, लेकिन कमरे में घुटन होने से चरों मजदूरों की मौत हो गई।

देशभर में ठंड का कहर जारी है। यूपी के लखनऊ शहर के एक होटल के बेसमेंट में चार मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए कोयले की आग जला रखी थी। जब चारों मजदूर सो गए तब देर रात बेसमेंट में कोयले की गैस बन गई और घुटन होने के कारण चारों मजदूरों की मौत हो गई।
Lucknow: 4 laborers, sleeping inside the basement of a hotel, died due to suffocation caused because of coal being burnt in the room, to keep the place warm. The incident took place last night.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 13, 2018
यह मामला शुक्रवार रात का है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। मृतकों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीँ पुलिस होटल के मालिक से भी पूछताछ कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App