Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

लोकसभा चुनाव 2019 आचार संहिता लागू होते ही टूटी, उन्नाव में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला

उन्नाव में एक चौकी इंचार्ज को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। सेल्फी के वायरल होते ही उन्हें पुलिस लाइंस में भेज दिया गया है। लेकिन सिर्फ सेल्फी लेने से उन पर यह कार्रवाई नहीं हुई है। बल्कि इसका कुछ और ही कारण है।

लोकसभा चुनाव 2019 आचार संहिता लागू होते ही टूटी, उन्नाव में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला
X

उन्नाव में एक चौकी इंचार्ज को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। सेल्फी के वायरल होते ही उन्हें पुलिस लाइंस में भेज दिया गया है। लेकिन सिर्फ सेल्फी लेने से उन पर यह कार्रवाई नहीं हुई है। बल्कि इसका कुछ और ही कारण है।

दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की घोषणा रविवार को हो गई है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिसके बाद चुनाव आयोग (Election Commisssion) आचार संहिता को लागू करवाने में लगा है।

आचार संहिता लागू होने के साथ ही नेताओं के बैनर पोस्टर भी उतरने शुरू हो गए हैं। उन्नाव में बंदरका चौकी इंचार्ज कमल दुबे भी इसी काम में लगे थे। रविवार को वह बिजली के पोल से बैनर पोस्टर उतरवा रहे थे। उन्होंने एक सिपाही को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बिजली के पोल पर चढ़ा दिया।

और उसके साथ सेल्फी ले ली। अपनी शान में ली गई सेल्फी चौकी इंचार्ज दुबे को भारी पड़ गई। जिले में सेल्फी वायरल होते ही उनकी आलोचना शुरू हो गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story