लोकसभा चुनाव 2019 आचार संहिता लागू होते ही टूटी, उन्नाव में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला
उन्नाव में एक चौकी इंचार्ज को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। सेल्फी के वायरल होते ही उन्हें पुलिस लाइंस में भेज दिया गया है। लेकिन सिर्फ सेल्फी लेने से उन पर यह कार्रवाई नहीं हुई है। बल्कि इसका कुछ और ही कारण है।

उन्नाव में एक चौकी इंचार्ज को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। सेल्फी के वायरल होते ही उन्हें पुलिस लाइंस में भेज दिया गया है। लेकिन सिर्फ सेल्फी लेने से उन पर यह कार्रवाई नहीं हुई है। बल्कि इसका कुछ और ही कारण है।
दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की घोषणा रविवार को हो गई है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिसके बाद चुनाव आयोग (Election Commisssion) आचार संहिता को लागू करवाने में लगा है।
Unnao: A Sub-Inspector clicked selfie with a constable whom he asked to climb up an electricity pole to remove political posters after model code of conduct was imposed yesterday. The SI has been sent to District Lines & an investigation has been ordered pic.twitter.com/YrLx6wHXF1
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2019
आचार संहिता लागू होने के साथ ही नेताओं के बैनर पोस्टर भी उतरने शुरू हो गए हैं। उन्नाव में बंदरका चौकी इंचार्ज कमल दुबे भी इसी काम में लगे थे। रविवार को वह बिजली के पोल से बैनर पोस्टर उतरवा रहे थे। उन्होंने एक सिपाही को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बिजली के पोल पर चढ़ा दिया।
और उसके साथ सेल्फी ले ली। अपनी शान में ली गई सेल्फी चौकी इंचार्ज दुबे को भारी पड़ गई। जिले में सेल्फी वायरल होते ही उनकी आलोचना शुरू हो गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Selfie Selfie Unnao model code of conduct Unnao Unnao Police Unnao News Lok Sabha Elections 2019 lok sabha elections 2019 date lok sabha elections 2019 schedule lok sabha elections 2019 predictions elections lok sabha Lok Sabha poll schedule guidelines issued by the chunav aayog Lok Sabha poll 2019 Code of Conduct Lok Sabha Elections 2019 code of conduct Lok Sabha Elections 2019 Aachar Sanhita Lok Sabha Chunav 2019 ki aachar sanhita chunav aachar sanhita aachar sanhita kya hoti hai what