यूपी निकाय चुनाव: 26 जिलों में अंतिम चरण के लिए वोटिंग खत्म
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दो चरण संपन्न होने के बाद आज अंतिम चरण के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दो चरण संपन्न होने के बाद आज अंतिम चरण के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुई। शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई।
अंतिम चरण में 26 जिलों में वोटिंग हो रही है। जिसमें 233 स्थानीय निकायों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि अंतिम चरण में 94 लाख वोटर शामिल है।
लाइव अपडेट-
दोपहर 12 बजे तक 30 फीसदी मतदान हुआ
दोपहर 12 बजे तक रायबरेली में औसतन 31.34 फीसदी वोटिंग
सीतापुर में सुबह 11.30 बजे तक 29 फीसदी वोटिंग
लखीमपुर खीरी में 12 बजे तक कुल 35 फीसदी वोटिंग
सुबह 9.30 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान हुआ।
वोटिंग के बीच बाराबंकी में पुलिस ने पोलिंग एजेंटों पर लाठियां भांजी
कई मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन
यूपी निकाय चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू
इन जिलों में मतदान
अंतिम दौर में जिन जिलों में वोट डाले जा रहे हैं वो इस प्रकार हैं- सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर आदि
और मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर. राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने सोमवार को इन जिलों के जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं मतदान के लिए नियुक्त किए गए प्रेक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान की तैयारियों की समीक्षा की।
पहला और दूसरा चरण
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 नवंबर को संपन्न हुआ। निकाय चुनाव की मतगणना 1 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें - नॉर्थ कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, तीसरे युद्ध का माहौल तैयार
बीजेपी ने किया खुलकर प्रचार
निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने जोरदार प्रचार किया, जबकि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेता इन चुनावों में प्रचार से दूर रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App