विनय कटियार के विवादित बयान पर भड़के फारुख अब्दुल्ला, पूछा ये सवाल
भाजपा सांसद विनय कटियार के बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भड़क गए।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर राजनीति गरमा रही है। भाजपा सांसद विनय कटियार के बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भड़क गए।
एएनआई के मुताबिक, मीडिया के सामने फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि क्या ये देश कटियार के बाप का है? कोई भी धर्म नफरत करना नहीं सिखाता है, सभी धर्म केवल प्रेम का पाठ पढ़ाते हैं।
पत्रकारों से फारूख ने कहा कि ये हम सब का देश है। ये किसी एक व्यक्ति की बात नहीं है। विनय कटियार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोग नफरत फैलाते हैं।
आपको बता दें कि विनय कटियार ने कहा था कि मुसलमानों की भारत में आवश्यकता नहीं है। मुसलमानों को इस देश में रहना ही नहीं चाहिए। जब मुसलमानों ने जनसंख्या के आधार पर देश का बंटवारा कर दिया। तो फिर यहां रहने की क्या जरूरत है।
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के पाकिस्तान बुलाने वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है। उन्होंने भारतीय मुस्लिम को पाकिस्तानी बुलाने वाले पर सजा की मांग की थी। जिसके बाद भाजपा नेता विनय कटियार ने विवादित बयान दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App