Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कुशीनगर हादसा: सीएम योगी ने कहा- ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा, कान में लगाया था ईयरफोन

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रेलवे क्रांसिग पर हुए हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में स्कूल वैन ड्राइवर की भी मौत हो गई है। इस भीषण हादसे के बाद एक बार फिर से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर इसमें किसकी लापरवाही है।

कुशीनगर हादसा: सीएम योगी ने कहा- ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा, कान में लगाया था ईयरफोन
X

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रेलवे क्रांसिग पर हुए हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में स्कूल वैन ड्राइवर की भी मौत हो गई है।

इस भीषण हादसे के बाद एक बार फिर से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर इसमें किसकी लापरवाही है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने गेट मित्र की बात नहीं सुनी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- कुशीनगरः प्रधानमंत्री और रेलमंत्री ने जताया घटना पर दुख, जानें कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा

इस हादसे में लोग वैन ड्राइवर की लापरवाही का जिक्र कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि स्‍कूल वैन ड्राइवर ने सामने से आती ट्रेन को देखने के बावजूद भी जल्‍दबाजी के चक्‍कर में कॉसिंग को पार करना चाहा, इसी दौरान ये हादसा हुआ।

वहीं मामले को लेकर रेलवे का कहना है कि कॉसिंग पर गेट मित्र मौजूद था, उसने ड्राइवर को रुकने का इशारा भी किया लेकिन ड्राइवर ने ध्‍यान नहीं दिया।

मामले को लेकर साएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि शुरूआती जानकारी में पता चला है कि यह हादसा वैन ड्राइवर की गलती से हुआ है। ड्राइवर ने इयरफोन लगाया हुआ था, जिसकी वजह से उसे ट्रेन की आवाज भी नहीं सुनाई दी।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ हादसे में घायल बच्चों से मिलने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सीएम ने यहां का मुआयना किया और पीड़ितों का हाल जाना।

यह भी पढ़ें- वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली पहली महिला होंगी इंदू मल्होत्रा, केंद्र ने दी मंजूरी

क्या रेलवे की लापरवाही से हुआ हादसा?

वहीं, इस भीषण हादसे में रेलवे की लापरवाही होने की बात भी कही जा रही है। कहा जा रहा है कि मानव रहित फाटक होने की वजह से ये हादसा हुआ। अगर यहां कोई मौजूद होता तो इतना बड़ा हादसा न होता और मासूमों की जान न जाती।

हालांकि, रेलवे ने कहा है कि इस कॉसिंग पर गेट मित्र था और उसने स्‍कूल वैन को रोकने की कोशिश भी की थी। फिलहाल, अब जब मामले की जांच होगी तब असल लापरवाही का पता चल सकेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story