कुम्भ 2019: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, कुम्भ का थीम ''स्वच्छ कुम्भ, सुरक्षित कुम्भ'' होगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कुम्भ मेले क्षेत्र में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुम्भ मेला के स्वच्छाग्रही एवं स्वच्छता कर्मी इस महापर्व के नींव के पत्थर हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कुम्भ मेले क्षेत्र में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुम्भ मेला के स्वच्छाग्रही एवं स्वच्छता कर्मी इस महापर्व के नींव के पत्थर हैं।
जिस प्रकार एक विशाल इमारत के लिए नींव का मज़बूत होना आवश्यक होता है, उसी प्रकार किसी भी कार्यक्रम के लिए स्वच्छता भी आवश्यक है। सीएम योगी ने कहा कि उचित थीम होगा- 'स्वच्छ कुंभ, सुरक्षित कुंभ', ताकि कुंभ से दुनिया को संदेश भेजा जा सके।
मुझे यह बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि प्रयागराज के कुम्भ में 1.22 लाख से अधिक पर्यावरण के अनुकूल शौचालय बनाने और 40,000 हजार स्ट्रीट लगाने का कार्य किया जा रहा है। यह सब स्वच्छता के अभियान में एक नई गति प्रदान करेगा।
BJP National Council meeting is starting at Ramlila Ground from Friday, where the party will discuss among things the preparedness for the coming Lok Sabha elections. The meeting will conclude on Saturday.
— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2019
Read @ANI Story| https://t.co/jDzsWlV0oQ pic.twitter.com/lgZ3LJ9fuY
सीएम योगी ने आगे कहा कि वैदिक एवं पौराणिक काल से ही प्रयाग की धरती सम्पूर्ण विश्व को निरंतर एक प्रेरणा प्रदान करती आयी है। मानवता का संदेश देती आयी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Kumbh 2019 Kumbh Mela 2019 Kumbh Mela Kumbh CM Yogi Adityanath Cleanliness campaign Clean Prayagraj Allahabad Environment Kumbh Mela Kumbh Theme Swachh Kumbh Surakshit Kumbh कुम्भ मेला 2019 कुम्भ मेला कुंभ मेला 2019 सीएम योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान स्वच्छ प्रयागराज इलाहाबाद पर्यावरण कुंभ मेला स्वच