कासगंज में फिर माहौल बदलने की कोशिश, गंजडुंडवारा में धार्मिक स्थल का जलाया गेट, पुलिस अलर्ट
कासगंज के गंजडुंडवारा में एक धार्मिक स्थल के दरवाजे पर आग लगा दी। जिसके बाद पूरे कस्बे में तनाव बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश सामने आई है। कासगंज के गंजडुंडवारा में एक धार्मिक स्थल के दरवाजे पर आग लगा दी। जिसके बाद पूरे कस्बे में तनाव बना हुआ है।
Door of #religious place set #ablaze in #Kasganj- https://t.co/cjoNqdJuo2
— IANS Tweets (@ians_india) February 5, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बता दें कि कासगंज से 45 किमी दूर गंजडुंडवारा कस्बा मिश्रित आबादी में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मस्जिद के दरवाजे में आग लगा दी। सुबह जब प्रार्थना के लिए लोग पहुंचे तो इसकी जानकारी मिली और माहौल गर्म हो गया।
ये भी पढ़ें -भारत छोड़ने को लेकर सामने आई करोड़पतियों की लिस्ट, एक साल में 7 हजार ने कहा अलविदा इंडिया
फिलहाल इस मामले के सामने आते ही पूरे कस्बे में पुलिस तैनात हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। डीएम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे।
बता दें कि सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने शांति का माहौल बनाने की कोशिशें शुरू कर दी है। लोगों से कह रहे हैं कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कस्बे में तनाव है।
ये भी पढ़ें - सबसे अमीर बोर्ड BCCI की वेबसाइट ऑफलाइन, ये है चौंकाने वाली वजह
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में हिंसा हुई थी। जिसमें एक युवक चंदन गुप्ता की हत्या के बाद हिंसा की और ज्यादा भड़क गई थी। फिर से तनावपूर्ण हो गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App