उन्नाव गैंगरेप: BJP विधायक से हो सकती है पूछताछ, मामले की जांच के लिए SIT गठित
यूपी के उन्नाव गैंगरेप मामले में मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्नाव गैंगरेप मामले की जांच के लिए SIT गठित कर दी गई है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि SIT उन्नाव पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट की जांच करेगी।
Special Investigation Team (SIT) formed to probe all allegations related to #Unnao matter. Investigation is being done & action will definitely be taken: Anand Kumar, ADG Law and Order on rape allegations against BJP MLA Kuldeep Singh Sengar & death of the father of rape victim pic.twitter.com/jXI7iCHDHa
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2018
उन्नाव पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपने बयान में BJP विधायक कुलदीप सिंह का नाम नहीं लिया था, इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ। एडीजी का कहना है कि जरूरत पड़ी तो विधायक से भी पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए सऊदी अरब गई महिला का हो रहा था शोषण, सुषमा स्वराज की मदद से लौटी भारत
साथ ही एडीजी ने यह भी बताया कि पीड़िता के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में मौत की वजह शॉक और आंत में छेद होना बताई गई है।
Postmortem report states 'Cause of death shock & septicemia due to peritonitis & ascending colon perforation': Anand Kumar, ADG Law and Order, on death of the father of the woman who has leveled rape allegations against BJP MLA Kuldeep Singh Sengar #Unnao pic.twitter.com/M1XTgFh0Fo
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2018
मामले में मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पीड़ित महिला का कहना है कि इस मामले में BJP विधायक कुलदीप सिंह की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। पीड़िता का कहना है कि उसकी जिंदगी को नर्क बनाने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
गैंगरेप पीड़िता ने किए थे कई खुलासे
सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित युवती ने कई खुलासे किए थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि विधायक और उनके भाई अतुल सिंह ने उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर विधायक ने जान से मारने की दी। पीड़िता ने कहा कि विधायक के लोग आए दिन उसके और परिवार के लोगों के साथ मारपीट किया करते हैं।
पीड़िता का कहना है कि जब मामले को लेकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने रविवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने अपनी मां, चाची, दादी, चार बहनों व एक मासूम भाई के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की।
जेल में पिता की हुई थी मौत
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App