डॉ.कफील खान के भाई कासिफ की हालत गंभीर, लखनऊ शिफ्ट किया गया
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कांड के बाद मीडिया की सुर्खियों में आए डॉक्टर कफील खान के भाई कासिफ जमील की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अब लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कांड के बाद मीडिया की सुर्खियों में आए डॉक्टर कफील खान के भाई कासिफ जमील की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अब लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि शनिवार की देर रात 11 बजे को अज्ञात बाइकसवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दी थी। जिसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Dr. Kafeel Khan's brother, Kashif Jameel who was shot at on Saturday is being shifted to Lucknow after his condition deteriorated. pic.twitter.com/7SQz2V6oTO
— ANI UP (@ANINewsUP) June 12, 2018
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से साठ से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद डॉ. कफील खान को आरोपी बनाया गया था। डॉ.कफील खान को करीब आठ महीने जेल की सलाखों के पीछे काटने पड़े।
हालांकि डॉ. कफील के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण उन्हें बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी।
जमानत पर रिहा होने के बाद डॉ. कफील ने एक टेलीविजन न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें जिस बैरक में रखा गया था उसमें 60 लोगों की क्षमता थी, लेकिन उसमें 160 लोग रहते थे। मैं रात को पानी इसलिए नहीं पीता था क्योंकि वॉशरुम जाने के लिए जमीन पर सो रहे 160 लोगों को लांघ कर जाना पड़ता था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App