जया बच्चन ने राज्यसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन
बॉलीवुड अदाकारा जया बच्चन ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये आज समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

बॉलीवुड अदाकारा जया बच्चन ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये आज समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। जया ने राज्य विधानभवन के सेंट्रल हॉल में नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव, सपा उपाध्यक्ष किरण मय नंदा, सपा राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चधरी तथा कारोबारी सुब्रत राय सहारा भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से करेंगे मुलाकात, राफेल करार पर नहीं होगी बात
वर्तमान में भी सपा की राज्यसभा सदस्य जया ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘मैं अपनी उम्मीदवारी के लिये मुलायम सिंह यादव, पार्टी के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को धन्यवाद देती हूं।
मालूम हो कि जया का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिये आगामी 23 मार्च को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें- 2019 लोकसभा चुनाव पर सोनिया गांधी का बड़ा बयान, कहा- भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे
प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वर्तमान सदस्यों की संख्या 324 है। सपा के पास 47, बसपा के पास 19, कांग्रेस के पास सात और राष्ट्रीय लोकदल के पास एक विधायक है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App