ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़: एनआईए ने गाजियाबाद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को कहा कि उसने आईएसआईएस-प्रेरित समूह के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को कहा कि उसने आईएसआईएस-प्रेरित समूह के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह संगठन कथित तौर पर दिल्ली और उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में आत्मघाती हमले और बम धमाकों के साथ ही राजनेताओं और सरकारी प्रतिष्ठान को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था।
जांच एजेंसी एनआईए ने शनिवार को इस हालिया गिरफ्तारी के सिलसिले में मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद में छापेमारी भी की। एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि मोहम्मद अबसर (24) को शुक्रवार की रात एनआईए ने हापुड़ से गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के साथ ही एनआईए इस सिलसिले में अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या है गेस्ट हाउस कांड का काला सच, जानिए क्या हुआ था मायावती के साथ
उन्होंने कहा कि अबसर मेरठ जिले के जसोरा का रहने वाला है और गाजियाबाद के पिपलेरा इलाके में जामिया हुसैनिया अबुल हसन में पढ़ाता था। प्रवक्ता ने कहा कि अबसर आतंकी साजिश के एक और आरोपी इफ्तेखार साकिब के साथ 2018 के मई और अगस्त के महीने में जम्मू कश्मीर में तीन जगहों पर गया था। उन्होंने कहा कि उसे यहां विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और उसकी हिरासत मांगी जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- national investigation agency isis terrorist isis module busted uttar pradesh news one person arrested from ghaziabad conspiracy of suicide attack bomb blast mohammad abasar arrest mohammed abasar nia raid nia investigation ghaziabad news nia court राष्ट्रीय जांच एजेंसी आईएसआईएस आतंकी आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ उत्तर प्रदेश न्यूज गाजिय�