Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खुफिया विभाग ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, साधु बनकर रह रहे थे वृन्दावन में

उत्तर प्रदेश के मथुरा से पुलिस ने खुफिया विभाग की मदद से साधू बनकर रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने दो स्थानीय युवकों के सहयोग से सभी प्रकार के स्थानीय पहचान पत्र भी हासिल कर लिए थे।

खुफिया विभाग ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, साधु बनकर रह रहे थे वृन्दावन में
X

उत्तर प्रदेश के मथुरा से पुलिस ने खुफिया विभाग की मदद से साधू बनकर रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने दो स्थानीय युवकों के सहयोग से सभी प्रकार के स्थानीय पहचान पत्र भी हासिल कर लिए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि वृन्दावन में स्थानीय अभिसूचना इकाई के उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह से मिली सूचना के अनुसार दो ऐसे बांग्लादेशी युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है जो पिछले दो माह से न केवल वहां वेश बदलकर रहे थे। बल्कि, उन्होंने इतने कम समय में पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट व विश्वविद्यालय के पहचान पत्र तक बनवा लिए थे।

इसे भी पढ़ें- सीआईसी ने RBI से नोटबंदी के दौरान जनधन खातों में जमा राशि का खुलासा करने को कहा

उन्होंने बताया कि इन युवकों ने अपना परिचय जोय देवनाथ पुत्र किरन चन्द देवनाथ निवासी धामकी थाना देवीदुआर जिला कुमेला, तथा नोनी देवनाथ पुत्र डा. रविन्द्र देवनाथ निवासी गंगानगर, नूरमानिकचर थाना देवीद्वारा जिले कुमेला के रूप में दिया है। इनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि उनके लिए फर्जी आईडी बनाने वाले युवकों राकेश गौर पुत्र घनश्याम सिंह गौर निवासी गोदाआटस, थाना वृन्दावन तथा शुभम पुत्र शिवशंकर लाल निवासी गौरानगर, (चार सम्प्रदाय के पीछे), थाना वृन्दावन, की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। जबकि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी युवकों को विधिक कार्यवाही के पश्चात जेल भेज दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story