बुलंदशहर / अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस और लोगों में झड़प, इंस्पेक्टर की मौत
बुलंदशहर में अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई, यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट बुलंदशहर अनुज झा ने दी।

बुलंदशहर में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर यूपी पुलिस और कई कई हिंदू संगठन के लोगों की बीच सोमवार को झड़प हुई और इस दौरान स्याना कोतवाली क्षेत्र में लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर (सुबोध कुमार) की मौत मौत हो गई है। जबकि एक अन्य सिपाही को भी गोली लगी है और उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
District Magistrate Bulandshahr Anuj Jha: One police inspector dead during a clash with people protesting against illegal slaughterhouses in Bulandshahr pic.twitter.com/4x2DVB8WuE
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018
बता दें कि आज सुबह से स्याना कोतवाली क्षेत्र में चिगरवाठी चौकी के महाव में इस विवाद को लेकर हिंदू संगठनों और ग्रामीणों में रोष था। गोवंशों के अवशेष को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चिंगरवाठी चौकी के सामने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया और जैसे ही पुलिस ने स्थिति को काबू में करने क प्रयास किया लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव कर दिया।
One police inspector dead during a clash with people protesting against illegal slaughterhouses in Bulandshahr pic.twitter.com/Ugts7FDtsI
— ANI UP (@ANINewsUP) December 3, 2018
सूत्रों के अनुसार एक पुलिसकर्मी और एक ग्रामीण भी घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी और डीआइजी भी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम अनुज झा ने बताया कि इस झड़प में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत हो गई। मृतक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार एटा के रहने वाले थे। पिछले 3 साल से वह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App