Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

महिला सिपाही पर आया दरोगा का दिल, थाने में ऐसे रचाई शादी

दोनों ने अपनी इस लव स्टोरी को छिपाने की कोशिश नहीं की, लेकिन प्‍यार छुपता कहां है। जब लाेग इनके बारे में बातें करने लगे ताे दोनों ने थाने में ही एक दूसरे को वरमाला पहना कर शादी कर ली।

महिला सिपाही पर आया दरोगा का दिल, थाने में ऐसे रचाई शादी
X

कानपुर में एक दरोगा और महिला सिपाही का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अधिकारियों को थाने में ही दोनों की शादी करानी पड़ी। दरअसल एक महिला सिपाही को दारोगा से प्यार हो गया जिसकी खबर पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बन गई।

एेसा नहीं है कि दोनों ने अपनी इस लव स्टोरी को छिपाने की कोशिश नहीं की, लेकिन प्‍यार छुपता कहां है। जब लाेग इनके बारे में बातें करने लगे ताे दोनों ने थाने में ही एक दूसरे को वरमाला पहना कर शादी कर ली।

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का बेरोजगारों को बड़ा तोहफा, 1.62 लाख पदों पर बिना इंटरव्यू के होगी सीधी भर्ती

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक रेल बाजार थाने में तैनात दरोगा गिर्जेश यादव का पास ही के कैंट थाने में तैनात महिला सिपाही भावना तोमर से बीते डेढ़ साल से प्रेम संबंध चल रहा था।

ड्यूटी नहीं लौटी महिला सिपाही

बताया गया कि बीते रविवार को महिला सिपाही भावना तोमर थाने से ड्यूटी पूरी करने के बाद घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने इसकी सूचना थाने में की। महिला सिपाही के ना मिलने पर पुलिस उसे ढूंढने लगी। भावना के मोबाइल की लोकेशन बाबूपुरवा कोतवाली के पीछे बनी पुलिस कालोनी की मिलीl

इसे भी पढ़ें- दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर महिला पहुंची CMO ऑफिस, जानें क्या है पूरा मामला

सिपाही के घर मिली

पुलिस जब वहां पर पहुंची तो भावना दारोगा गिरजेश यादव के साथ उनके कमरे पर थी। जब अधिकारियों ने इस बारे में पूछा तो सारा सच सामने आया।

थाने में कराई शादी

दोनों ने बताया कि वह एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। तभी अधिकारियों ने दोनों की शादी थाने में ही पूरी विधि विधान के साथ कराई और दोनों का आशीर्वाद भी दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story