यूपी पुलिस ने किया अवैध पैसों के कारोबार का भंडाफोड़,10 लोग गिरफ्तार
यूपी पुलिस की विशेष शाखा एसटीफ ने अवैध पैसों के मामलें में 10 लोगों को गिरफ्तार में लिया है। पुलिस का आरोप है कि ये लोग पाकिस्तान में बैठे लोगों के सम्पर्क में थे और अवैध व नकली नोटों के करोबार में काफी समय से लिप्त थे।

अवैध पैसों के लेन-देन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी पुलिस की विशेष शाखा एसटीफ ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार में लिया है। पुलिस का आरोप है कि ये लोग पाकिस्तान में बैठे लोगों के सम्पर्क में थे और अवैध व नकली नोटों के करोबार में काफी समय से लिप्त थे।
Illegal money supply network has been detected where Pakistan based people were in touch with 2 people from UP & MP and asked them to open bank accounts based on fake identification documents. 10 people have been arrested, investigation is being done: Asim Arun, IG ATS in Lucknow pic.twitter.com/NFhaFUAPc3
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2018
पुलिस ने बताया कि हमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दो लोगों पर शक हुआ जो पाकिस्तान में बैठे लोगो के सम्पर्क में थे। ये लोग पाकिस्तान में बैठे लोगों के कहने पर जाली कागजातों के आधार पर बैंकों में अकाउन्ट खोलते थे। इसके बाद ये लोग बैंको में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पैसा जमाकर देश में नकली नोटों के कारोबार को अंजाम देते थे।
यूपी पुलिस की एटीएस के आईजी असीम अरूण ने बताया कि हमें काफी समय तक इन लोगों पर नजर बनाए रखी थी। और मौका मिलते ही पुलिस ने इन आरोपियों को सबूतों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ेःफेसबुक डेटा लीक मामला: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के एप पर लगाए गंभीर आरोप, PMO ने दिया करारा जवाब
पुलिस ने बताया कि पूछताज में पता चला कि ये एक गैंग के तौर पर इस वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने कहा कि हमने इस मामलें में कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है और इस मामलें की जांज पूरी हो चुकी है।
यूपी पुलिस के आईजी असीम अरूण ने बताया कि इस मामलें में बैंकों में कुल दस करोड़ रूपये की ट्रांजक्शन को अंजाम दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन जाली बैंक खातों में पैसा दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से जमा कराया जाता था जिसमें नेपाल,पाकिस्तान और कत्तर मुख्य रूप से शामिल है।
पुलिस के मुताबिक इस मामलें इन फर्जी बैंक खातों में पैसा पाकिस्तान के एक नागरिक के द्वारा डाला जाता था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App