उन्नाव गैंगरेप मामले पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कहा- हर जांच के लिए तैयार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव सदर से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों पर रेप का आरोप लगाने के बाद अब खुद सामने आ गए हैं। सेंगर ने सभी आरोपों को गलत बताया है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव सदर से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों पर रेप का आरोप लगाने के बाद अब खुद सामने आ गए हैं। सेंगर ने सभी आरोपों को गलत बताया है।
एएनआई के मुताबिक, कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। मैं हर जांच के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि असली आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
There is no allegation against me, I'm open to any kind of investigation. Strict action should be taken against the real culprit: Kuldeep Singh Sengar, BJP MLA against whom a woman leveled rape allegations. Victim along with her family attempted suicide outside CM residence y'day pic.twitter.com/CLkzui7O9u
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2018
बात दें कि बलात्कार का आरोप लगाने और मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश करने वाली युवती के जेल में बंद पिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी।
पीड़ित पक्ष ने विधायक पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है। राज्य सरकार का कहना है कि मामले की मजिस्ट्रेट से जांच करायी जाएगी और दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।
इस मामले में चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेः भागलपुर हिंसाः केंदीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत समेत 8 को मिली जमानत, जानें पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा विधायक सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली माखी थाना क्षेत्र निवासी लड़की के पिता को रविवार रात जेल में पेट दर्द के साथ खून की उल्टियां शुरू हुई थीं। इस पर उसे तुरंत जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया लेकिन सुबह ही उनकी मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App