Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

उन्नाव गैंगरेप मामले पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कहा- हर जांच के लिए तैयार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव सदर से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों पर रेप का आरोप लगाने के बाद अब खुद सामने आ गए हैं। सेंगर ने सभी आरोपों को गलत बताया है।

उन्नाव गैंगरेप मामले पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, कहा- हर जांच के लिए तैयार
X

उत्तर प्रदेश के उन्नाव सदर से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों पर रेप का आरोप लगाने के बाद अब खुद सामने आ गए हैं। सेंगर ने सभी आरोपों को गलत बताया है।

एएनआई के मुताबिक, कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। मैं हर जांच के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि असली आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बात दें कि बलात्कार का आरोप लगाने और मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश करने वाली युवती के जेल में बंद पिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी।

पीड़ित पक्ष ने विधायक पर जेल में हत्या कराने का आरोप लगाया है। राज्य सरकार का कहना है कि मामले की मजिस्ट्रेट से जांच करायी जाएगी और दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।

इस मामले में चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेः भागलपुर हिंसाः केंदीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत समेत 8 को मिली जमानत, जानें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा विधायक सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली माखी थाना क्षेत्र निवासी लड़की के पिता को रविवार रात जेल में पेट दर्द के साथ खून की उल्टियां शुरू हुई थीं। इस पर उसे तुरंत जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया लेकिन सुबह ही उनकी मौत हो गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story