यूपी डीजी होमगार्ड ने सीएम योगी से की बीजेपी में शामिल होने की अपील, मिला ये जवाब
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सूर्य कुमार शुक्ला के बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक खत लिखा है।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सूर्य कुमार शुक्ला के बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक खत लिखा है।
जिसमें उन्होंने कहा कि वो रिटायर हो रहे हैं तो इसके बाद वो बीजेपी में शामिल होकर पार्टी के लिए प्रचार करना चाहते हैं। होम गार्ड्स डीजी सूर्य कुमार 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने शादीशुदा महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला सुनाया, अब दी ये इजाजत
सूर्य कुमार शुक्ला ने चिट्ठी में लिखा कि राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड और प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष के पद अभी भी खाली हैं। आप रिटायरमेंट के बाद मुझे इनपर नियुक्ति कर सकते हैं। ये खत 23 जुलाई को लिखा गया था। जोकि अब लीक हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अपनी यह इच्छा मुख्यमंत्री से व्यक्त करते हुए एक पत्र भी लिख दिया है। इसी साल 28 जनवरी को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सूर्य कुमार शुक्ला ने राम मंदिर निर्माण के लिए शपथ ली थी। जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आ गए थे।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सेना पर आतंकियों का हमला, एलआईडी ब्लास्ट से गाड़ी उड़ाई
फिलहाल इस खत को लिखे हुए 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक सीएम की तरफ से किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन प्रमोशन मिलने से पहले ही ये खत लीक हो गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App