BJP नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को बताया महान, बयान से भड़के हिंदू संगठन, विरोध में किया प्रदर्शन
हिंदू संगठन बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के उस बयान से नाराज थे जिसमें मौर्य ने कहा था कि जिन्ना का राष्ट्रीय निर्माण में एक अहम भूमिका रही है। मौर्य ने आगे कहा था कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसे महान व्यक्ति के खिलाफ उंगली उठाता है तो यह बहुत ही घटिया बात होगी।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्दालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा हैं। इसी कड़ी में अलीगढ़ में कुछ हिंदू संगठनों ने बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारे भी लगाएं।
दरअसल यह हिंदू संगठन बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्दयालय में जिन्ना की तस्वीर को लगाएं जाने की उस बात से नाराज थे जिसमें मौर्य ने कहा था कि जिन्ना का राष्ट्रीय निर्माण में एक अहम भूमिका रही है।
Aligarh: Hindu Groups burnt effigy of Swami Prasad Maurya expressing their anger over his statement 'Jin maha-purushon ke yogdaan is rashtra ke nirmaan mein raha hai, yadi unn par koi ungli uthaata hai to ye ghatia baat hai' on Md Ali Jinnah (04.05.2018) pic.twitter.com/WgGfBqStoR
— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2018
यहीं नहीं मौर्य ने आगे कहा था कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसे महान व्यक्ति के खिलाफ ऊंगली उठाता है तो यह बहुत ही घटिया बात होगी। जिसके बाद से ही कुछ हिंदू संगठन मौर्य के द्वारा जिन्ना को महान व्यक्ति बताने पर भड़क गए।
और उन्होंने अलीगढ़ में बीजेपी नेता के खिलाफ सड़क पर ऊतर कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। हिंदू संगठनों की मांग है कि बीजेपी नेता जिन्ना पर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगे।
ये भी पढ़ेःखतरे की घंटी: मौसम विभाग का अलर्ट जारी- फिर चलेगी 'मौत की आंधी', भारी बारिश की चेतावनी
आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्रसंघ हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी है। इस तस्वीर को लेकर यहां से सांसद सतीश गौतम ने एएमयू वीसी को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था। उनके इस पत्र के बाद यहां विवाद शुरू हो गया।
एक पक्ष जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने की मांग को लेकर अड़ा है तो एएमयू छात्रसंघ ने तस्वीर न हटाने का ऐलान किया है। इस बात को लेकर एएमयू कैंपस में लगातार तनाव जारी है।
गुरुवार को कैंपस में छात्रों के बीच बवाल हुआ था। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था। जिसके बाद छात्रों ने कक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App