Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

यूपी में भारी बारिश से एक दिन में 11 की मौत और 7 घायल, 540 घर हुए तबाह

देश में मानसून में कमी हो गई लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप अब भी जारी है। बारिश के चलते यहां तमाम इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है।

यूपी में भारी बारिश से एक दिन में 11 की मौत और 7 घायल, 540 घर हुए तबाह
X

देश में मानसून में कमी हो गई लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप अब भी जारी है। बारिश के चलते यहां तमाम इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है।

बारिश का असर सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। बारिश के चलते यूपी के 11 जिलो में सिर्फ एक दिन में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए और 540 घर तबाह हो गए हैं।
इससे पहले यूपी के 53 जिलों में 26 से 29 जुलाई तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है और 77 लोग घायल हुए हैं। अधिकतर मौतें पश्चिमी यूपी के जिलों में हुई हैं। सर्वाधिक 11 लोगों की मौत सहारनपुर में हुई है जबकि मेरठ में दस और आगरा में छह लोगों की मौत हुई है।
वहीं यूपी के गाजियाबाद में हो रही दो दिनों से लगातार बारिश के कारण सड़क धंस गई और दो सोसाइटियों पर खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 26 जुलाई से 28 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में बारिश से मरने वालों की संख्या 58 थी जोकि अब बढ़कर 70 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है, लोगों को दफ्तर जाने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कों पर पानी भारा हुआ है, कच्चे मकानों में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story