Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हापुड़ मॉब लिंचिंगः औवेसी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अब मुसलमानों और दलितों का सम्मान नहीं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असुद्दीन औवेसी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है तबसे मुसलमानों और दलितों की कोई गरिमा और सम्मान नहीं रह गया है।

हापुड़ मॉब लिंचिंगः औवेसी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अब मुसलमानों और दलितों का सम्मान नहीं
X

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असुद्दीन औवेसी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है तबसे मुसलमानों और दलितों की कोई गरिमा और सम्मान नहीं रह गया है।

असुद्दीन औवेसी ने कहा कि इन दिनों मुसलमानों के साथ मॉब लिंचिंग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जबसे सत्ता में आई है तबसे उन्होंने मुसलमानों और दलितों के खिलाफ नफरत और सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है।
औवेसी ने यह बयान उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुई 18 जून को मॉब लिंचिंग पर दिया। आपको बता दें कि घटना हापुड़ के पिलखुवा थाने के बछेड़ा खुर्द गांव में हुई।
कुछ गांव वालों ने कासिम नाम के एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। 21 जून को इस घटना से जुड़ा फोटो वायरल हुआ। इस फोटो में एक इंस्पेक्टर और दो कॉन्सटेबल भी मौजूद है। ये सभी लोग कासिम के शव को घसीटकर ले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन भी कर दिया गया है। मदापुर एवं बझेढ़ा खुर्द गांव में पुलिस बल तैनात है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story