लूट का नायाब तरीका, लुटेरे दो रुपये के सिक्के से ऐसे रोक देते थे ट्रेन
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर रेल की पटरी पर सिक्के लगा कर ट्रेनों में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
नोएडा पुलिस और आरपीएफ ने मिलकर इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला कि इस गिरोह के सदस्य पटरी के बीच में 2 रुपये का सिक्का डाल कर सिग्नल को रेड कर देते थे। जिससे ट्रेन रूक जाती थी। ट्रेन रूकने पर पर बदमाश बोगियों में चढ़ यात्रियों से लूटपाट करते और मौके से फरार हो जाते थे।
यह भी पढ़ें- VIDEO: महिला होमगार्ड से मसाज करा रहा था अफसर, वीडियो वायरल
पुलिस और आरपीएफ ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद लूट की 4 वारदातों का सुलझाने का दावा किया है। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा और सिक्के भी बरामद किए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App