मां-बेटी की बैट से पीट-पीटकर दर्दनाक हत्या, बेटा लापता
ग्रेटर नोएडा के एक फ्लैट में एक महिला और उसकी बच्ची मृत मिले हैं।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के एक फ्लैट में एक महिला और उसकी बच्ची मृत मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक महिला के रिश्तेदार उसे बार-बार कॉल कर रहे थे, जब कई बार कॉल करने पर भी फोन नहीं उठा तो महिला के रिश्तेदार फ्लैट पर पहुंचे जहां बाहर से ताला लगा हुआ था।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! ससुर करता था रेप, पति दूसरों के साथ सोने के लिए करता था मजबूर
इसके बाद रिश्तेदार ने पुलिस को फोन करके इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट का ताला तोड़ा तो उन्हें महिला और बच्ची का शव पड़ा मिला।
Greater Noida: Woman and her daughter found murdered at their flat, last night; Police says investigation is underway. pic.twitter.com/R0Y9udnLL2
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2017
पुलिस का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 के 11 एवेन्यू के फ्लैट नंबर 1446 में अंजलि अग्रवाल(35) और 12 वर्षीय कनिका की लाश मिली है।
पुलिस ने बताया कि मां-बेटी के शव के पास से एक बैट और धारदार हथियार बरामद हुआ है, जिसमें खून के निशान है। साथ ही महिला का 15 साल का बेटा प्रखर उर्फ राघव अभी लापता है। वह घटना के बाद से ही गायब है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, इस परिवार में कुल चार लोग थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App