Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ग्रेटर नोएडा हादसाः मरने संख्या बढ़कर हुई 8, यूपी सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के शाहर बेरी गांव में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार रात गिरी इमारत में अब राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

ग्रेटर नोएडा हादसाः मरने संख्या बढ़कर हुई 8, यूपी सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
X

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के शाहर बेरी गांव में निर्माणाधीन इमारत गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार रात गिरी इमारत में अब राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

इसे भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: मिशन 180 के लिए अमित शाह की यात्रा से पहले हुए बड़े फेरबदल

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रूपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने मरने वालों के प्रति दुख व्यक्त किया है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस हादसे को लेकर काफी डरे हुए हैं। जो इस हादसे में मारे गए हैं हम उन परिवारों के साथ हैं।
शासन और एनडीआरएफ की 4 टीम घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। बताया जा रहा है कि दो बिल्डिंग जिनमें एक पूरी तरह बनकर तैयार थी उसमें लगभग 10-12 परिवार रह रहे थे। तो वहीं दूसरी तरफ एक बिल्डिंग निर्माणाधीन थी, जिसमें मजदूर काम कर रहे थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story