बलात्कार के बाद युवती का जबरन कराया गर्भपात, भ्रूण को लेकर थाने पहुंची पीड़िता
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के हसनपुर कोतवाली में आज एक बलात्कार पीड़िता करीब पांच माह के भ्रूण के साथ पहुंची। पीड़िता ने अपने साथ दरिंदगी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के हसनपुर कोतवाली में आज एक बलात्कार पीड़िता करीब पांच माह के भ्रूण के साथ पहुंची। पीड़िता ने अपने साथ दरिंदगी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वहीं एसएचओ ने बताया कि एक महिला अपने साथ पांच महीने के भ्रूण को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची। महिला ने आरोप लगाया गया कि उसके साथ 6 महने पहले बलात्कार किया गया था।
Amroha: A woman reaches police station carrying five-month foetus to file complaint alleging she was raped 6 months back & forcefully given contraception pills after she got pregnant,".SHO says 'they were in a relationship & to avoid marriage the boy made her abort the pregnancy' pic.twitter.com/VpreQQVjJ1
— ANI UP (@ANINewsUP) 22 July 2018
गर्भवती होने के बाद उस गर्भनिरोधक गोलियां दी गई। उनहोंने आगे बताया कि युवती और युवक रिलेशन में थे युवक ने शादी से बचने के लिए युवती का गर्भपात करा दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने तीन तलाक विधेयक के समर्थन पर सरकार से रखी ये शर्त
साथ ही बालत्कार पीड़िता को को मेडिकल के लिए भेजा गया है और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पीड़िता लगभग पांच घंटे कोतवाली में रही।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App