रालोसपा नेता की हत्या मामले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित
वैशाली जिले में इसी सप्ताह राजग की सहयोगी रालोसपा के एक नेता की हत्या के मामले में एक थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण आज निलंबित कर दिया गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 Aug 2018 7:29 AM GMT
वैशाली जिले में इसी सप्ताह राजग की सहयोगी रालोसपा के एक नेता की हत्या के मामले में एक थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया।
रालोसपा के अति पिछड़ा जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष साहनी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त वह प्रखंड कार्यालय से निकल रहे थे।
ये भी पढ़ेंः मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हासिल हुई सर्वाधिक 10.08 प्रतिशत वृद्धि दरः रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा, “जंदाहा के थाना प्रभारी शोभाकांत पासवान, एक सहायक उपनिरीक्षक और गश्ती दल के तीन अन्य सदस्यों ने घटना के दिन अपराधियों का पीछा नहीं किया।”
अधिकारियों ने बताया कि तिरहुत रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story