उत्तर प्रदेश: स्विट्जरलैंड के कपल पर हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार, ऐसे किया हमला
स्विस कपल को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड के युवा जोड़े पर हमले के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार शाम को बताया कि पकड़े गए तीन आरोपी नाबालिग हैं और दो आरोपी वयस्क हैं। हमला करने वाले सभी आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।
Total 5 people were found to be involved on Fatehpur Sikri incident, all 5 arrested/apprehended: Home Secretary, Uttar Pradesh
— ANI UP (@ANINewsUP) October 26, 2017
अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) चन्द्र प्रकाश ने बताया कि गत 22 अक्तूबर को किसी ने 100 नम्बर पर फोन करके स्विस जोड़े के साथ हुई घटना के बारे में सूचना दी थी।
जिसके बाद उन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में और फिर आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए असंज्ञेय रिपोर्ट लिख ली।
यह भी पढ़ें- भारत ने खारिज किया चीन का ऑफर, दिखाया आईना
मेडिकल रिपोर्ट में उनमें से एक पर्यटक के हाथ में फ्रैक्चर की बात सामने आने पर भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं को जोड़ा गया था। इस मामले के अभियुक्तों के बारे में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि उनमें से कई लोग नाबालिग थे।
चूंकि जांच चल रही है, लिहाजा उनके नाम का खुलासा करना ठीक नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App