Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बरेलीः साईं अस्पताल के ICU में लगी आग, 2 मरीज की मौत और 1घायल, हॉस्पिटल छोड़ भागा स्टाफ

बरेली के साईं अस्पताल में आग लगने से 2 मरीजों की मौत हो गई और एक मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।

बरेलीः साईं अस्पताल के ICU में लगी आग, 2 मरीज की मौत और 1घायल, हॉस्पिटल छोड़ भागा स्टाफ
X

बरेली के साईं अस्पताल में आग लगने से 2 मरीजों की मौत हो गई और एक मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।

आग से मची अफरा-तफरी के बीच आन्य मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाला गया। आग व धुआं देखकर अस्पताल में भगदड़ मच गई। हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ।

इसे भी पढ़ेंः अमेठी और लखनऊ में लगे विवादित पोस्टर, राहुल गांधी को 'राम' और पीएम मोदी को बताया 'रावण'

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब तीन बजे अचानक आईसीयू में आग लग गई। इससे वहां धुंआ भर गया और मरीजों का दम घुटने लगा। मौके पर अस्पताल का स्टाफ मौजूद न होने के पर मरीजों के परिजनों ने शोर मचाया।

हंगामे के बाद पहुंचे स्टाफ ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। जब तक आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। शहर के एसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया है तहरीर मिलने के बाद अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों में भड़का गुस्सा, भागा स्टाफ

साईं अस्पताल के मालिक शरद अग्रवाल ने हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि अस्पताल में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम थे। आईसीयू में उस समय तीन मरीज भर्ती थे। हादसे के बाद अस्पताल स्टॉफ ने उन्हें शिफ्ट करने की कोशिश की लेकिन गुस्साए परिजनों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। जिससे स्टॉफ भाग गया।

अस्पताल में पहले भी हो चुका है हादसा

साई अस्पताल में कुछ महीने पहले एसी का कम्प्रेशर फटने से एक मरीज की मौत हो गई थी। तब भी अस्पताल में मरीजों ने जमकर हंगामा किया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story