ट्रिपल तलाक: निदा खान के खिलाफ दारूल इफ्ता ने जारी किया फतवा, मौलानाओं को मिला ये जवाब
उत्तर प्रदेश में हलाला और तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने पर निदा खान के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद उन्होंने धर्म के ठेकेदारों पर निशाना साधा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 July 2018 12:50 PM GMT
उत्तर प्रदेश में हलाला और तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने पर निदा खान के खिलाफ फतवा जारी होने के बाद उन्होंने धर्म के ठेकेदारों पर निशाना साधा है।
तीन तलाक और हलाला जैसी प्रथाओं को खत्म करने के लिए अब मुस्लिम महिलाएं अपनी आवाज बुलंद रही हैं। वहीं यूपी के बरेली में धर्म के ठेकेदारों ने निदा खान के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें - सिक्यूरिटी गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर समेत 18 लोगों ने नाबालिग को 7 महीने तक बनाया शिकार, ऐसे हुआ खुलासा
बता दें कि यह फतवा दारूल इफ्ता के द्वारा जारी किया गया है। फतवा जारी करते हुए कहा कि निदा अल्लाह या खुदा के बनाए कानून का विरोध कर रही हैं। जिसके चलते उनके खिलाफ फतवा जारी किया जाता है।
बरेली के शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने दरगाह आला हजरत पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निदा का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। बता दें कि उन्होंने हलाला, 3 तलाक और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। निदा खान आला हजऱत खानदान की बहु हैं।
इसके बाद निदा खाने ने टीवी चैनल से कहा कि निदा खान ने मुफ्ती आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि फतवा जारी करने वाले पाकिस्तान चले जाएं।
उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है। यहां दो कानून नहीं चलेंगे। किसी मुस्लिम को इस्लाम से खारिज करने की हैसियत किसी की नहीं है। सिर्फ अल्लाह ही गुनहगार और बेगुनाह का फैसला कर सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story