तीन तालाकः निदा खान के खिलाफ फतवा हुआ जारी, पीएम मोदी सुनेंगे पीड़िता की गुहार
निकाह हलाला, तीन तलाक़ और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली आला हजऱत खानदान की बहू निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 July 2018 6:01 AM GMT
निकाह हलाला, तीन तलाक़ और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली आला हजऱत खानदान की बहू निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किये जाने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज कहा कि फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः मानसून सत्र 2018 में कावेरी विवाद को सुलझाएंगे कुमारस्वामी, सांसदों संग दिल्ली में की बैठक
सिंह ने कहा कि मैं निदा खान का सम्मान करता हूं। उन्होंने बड़ी बहादुरी से समाज में सम्मान से जीवन जीने के लिए साहस दिखाया है, उनके साथ जो हो रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि खान का मामला 21 तारीख को प्रधानमंत्री के सामने शाहजहांपुर में रखा जाएगा।
फतवा जारी किये जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो लोग समाज को तोड़ने और नीचा दिखाने का काम करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता ने निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया गया था। फतवे में कहा गया था कि निदा अल्लाह, खुदा के बनाये कानून की मुखालफत कर रही हैं, जिस वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ है।
शहर के इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने संवाददाता सम्मेलन करके निदा का हुक्का पानी बन्द कर करने का फरमान सुनाया था।
ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बरेली में हलाला और तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली आला हजरत खानदान की बहू निदा खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने तीन तलाक मामले पर फैसला सुनाया है।
बता दें कि निदा की शादी आला हजरत खानदान में शीरान रजा खान से 2015 में हुई थी। लेकिन बाद में 2016 में उनका तलाक हो गया। जिसके बाद निदा कोर्ट पहुंच गईं। तीन तलाक मामले को लेकर कोर्ट में याचिका लागई थी।
निदा ने अपने एक बयान में कहा कि शादी के कुछ समय बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था। जिसके बाद मुझे काफी परेशान रखा गया। लेकिन दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मुझे तलाक दे दिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story