CM योगी ने शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा में जान गवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजानों से यूपी के सीएम योगी आदियनाथ ने लखनऊ स्थिति अपने आवास पर मुलाकात की है।

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा में जान गवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजानों से यूपी के सीएम योगी आदियनाथ ने लखनऊ स्थिति अपने आवास पर मुलाकात की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकत के दौरान परिजनों का आश्वासन दिया है कि इस घटना में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुलाकत के दौरान डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि बीते सोमवार स्याना में हुई हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#Lucknow: Family of Inspector Subodh Singh met Chief Minister Yogi Adityanath and UP DGP OP Singh at CM residence. #BulandshahrViolence pic.twitter.com/orQCqVAsUn
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2018
ये है पूरा मामला..
तीन दिसंबर 2018 यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना स्याना में सूचना मिली कि ग्राम माहू के खेतों में कुछ गाय के अवशेष हैं। बताया गाया था कि इसकी जानकारी भूतपूर्व प्रधान रामकुमार ने दी थी।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। उन्होंने भड़े हुए ग्रामीणों से शांति की अपील करते हुए कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीण अवशेष को ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर चौकी चिंगरावटी में गए। और स्याना-गढ़ रोड को ब्लाक कर दिया।
इस कार्रवाई पर वहां के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज, सीओ ने ग्रामीणों से बातचीत की लेकिन उत्तेजित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
इसके बाद दी भीड़ ने चौकी चिंगरावटी पर भारी पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने हिंसक भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। इसी दौरान सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App