अवैध खनन मामले में IAS बी चन्द्रकला से आज पूछताछ करेगी ED
उत्तर प्रदेश में अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला को पूछताछ के लिए लखनऊ ऑफिस में बुलाया है।

उत्तर प्रदेश में अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला को पूछताछ के लिए लखनऊ ऑफिस में बुलाया है। इस मामले में बी चंद्रकला के वकील एस अहमद सऊद ने कहा कि हमने वो सभी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं जो प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मांगे थे। उन्होंने कहा कि बी चन्द्रकला नियत समय पर पूछताछ के लिए ईडी के सामने उपस्थित होगी।
IAS officer B Chandrakala was summoned by Enforcement Directorate to their Lucknow office today in connection with illegal sand mining case of UP. B Chandrakala’s lawyer S Ahmed Saud says, “We've submitted the documents that ED had asked for. She will be appearing in due course.” pic.twitter.com/UIZj6sMMVP
— ANI UP (@ANINewsUP) January 24, 2019
आईएएस ऑफिसर बी चन्द्रकला से प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके द्वारा हमीरपुर में जिलाधिकारी रहते हुए अवैध खनन के मामले में किन किन लोगों को लाभ पहुंचाया, इसके बारे में पूछताछ करेगा।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले अवैध खनन के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने बी चंद्रकला सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के अवैध खनन मामले में केस दर्ज करने के बाद बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास समेत करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर सबूत जुटाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- uttar pradesh illegal sand mining enforcement directorate ias b chandrakal b chandrakal who is b chandrakala ed ed summon b chandrika ed notice b chandrakala uttar pradesh illegal mining illegal mining case hindi news breaking news उत्तर प्रदेश अवैध रेत खनन प्रवर्तन निदेशालय आईएएस बी चंद्रकला बी चंद्रकला से पूछताछ बी चंद्रकला कौ