Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अवैध खनन मामले में IAS बी चन्द्रकला से आज पूछताछ करेगी ED

उत्तर प्रदेश में अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला को पूछताछ के लिए लखनऊ ऑफिस में बुलाया है।

अवैध खनन मामले में IAS बी चन्द्रकला से आज पूछताछ करेगी ED
X

उत्तर प्रदेश में अवैध रेत खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला को पूछताछ के लिए लखनऊ ऑफिस में बुलाया है। इस मामले में बी चंद्रकला के वकील एस अहमद सऊद ने कहा कि हमने वो सभी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं जो प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मांगे थे। उन्होंने कहा कि बी चन्द्रकला नियत समय पर पूछताछ के लिए ईडी के सामने उपस्थित होगी।

आईएएस ऑफिसर बी चन्द्रकला से प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके द्वारा हमीरपुर में जिलाधिकारी रहते हुए अवैध खनन के मामले में किन किन लोगों को लाभ पहुंचाया, इसके बारे में पूछताछ करेगा।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले अवैध खनन के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने बी चंद्रकला सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के अवैध खनन मामले में केस दर्ज करने के बाद बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास समेत करीब एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर सबूत जुटाए थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story